Saturday, August 21, 2010

सिवनी में सुभद्रा कुमारी चौहान और महर्षि अरविन्द समारोह

सुभद्रा कुमारी चौहान और महर्षि अरविन्द समारोह 14-15 अगस्त, 2010 को सिवनी में
साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल के तत्वावधान में 14-15 अगस्त, 2010 को सिवनी में सुभद्रा कुमारी चौहान और महर्षि अरविन्द समारोह आयोजित किया जा रहा है।

साहित्य अकादमी के निदेशक प्रो. त्रिभुवननाथ शुक्ल ने बताया कि भारतीय स्वतंत्रता और उसके बाद के जनमानस को अपनी कविता से आंदोलित करने वाली सुभद्रा कुमारी चौहान और महर्षि अरविन्द ऐसे तत्वदर्शी हैं, जिन्होंने भारतीय साहित्य को कई रूपों में प्रभावित किया है। अकादमी चाहती है कि यह प्रभाव जनता के सामने आये। अत: 14 अगस्त, 2010 की शाम 6.30 बजे सुभद्रा कुमारी चौहान का राष्ट्रीय, साहित्यिक एवं सामाजिक प्रदेय विषय पर प्रख्यात विद्वान डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव (छपरा-बिहार) की अध्यक्षता में विमर्श होगा। मुख्य अतिथि श्री राजेश त्रिवेदी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, सिवनी रहेंगे। डॉ. आर्या प्रसाद त्रिपाठी (चित्रकूट), डॉ. सत्येन्द्र शर्मा (सतना), डॉ. राजकुमार डफू (जबलपुर) उपर्युक्त विषय पर वक्तव्य देंगे।

15 अगस्त, 2010 की सुबह 10 बजे सुभद्रा कुमारी चौहान की कार दुर्घटना स्थल पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसी दिन शाम 6.30 बजे भारतीय दार्शनिक परम्परा एवं साहित्य में महर्षि अरविन्द का प्रदेय विषय पर आख्यान का कार्यक्रम स्थानीय विधायक माननीया श्रीमती नीता पटेरिया के मुख्य आतिथ्य में एवं डॉ. सावित्री सिन्हा (जबलपुर) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. दीनानाथ शुक्ल (जबलपुर), डॉ. मीनाक्षी स्वामी (इंदौर), डॉ. प्रदीप खरे (भोपाल) उपर्युक्त विषय पर व्याख्यान देंगे। स्थानीय समन्वयक के रूप में डॉ. अर्चना चंदेल कार्य करेंगी।

साहित्य अकादमी के निदेशक प्रो. त्रिभुवननाथ शुक्ल ने सभी बुद्धिजीवियों, लेखकों, चिंतकों-विचारकों, शोधार्थियों और पाठकों से अपील की है कि इस समारोह में पधारकर अवश्य लाभ लें। उमा भार्गव

No comments:

Post a Comment